गोरखपुर में अफसर की गाड़ी से कुचलकर बच्ची की मौत:अचानक कार के सामने आ गई, सरकारी गाड़ी छोड़कर चालक फरार

गोरखपुर में महराजगंज के जिला विकास अधिकारी (DDO) की गाड़ी से एक 2 साल की बच्ची की कुचलकर मौत हो गई। बच्ची के कार के नीचे आ गई। घटना के बाद बच्ची को लोगों ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां पर ट्रामा सेंटर में जांच कर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गुलरिहा पुलिस ने डीडीओ की गाड़ी कब्जे में लेकर थाने में खड़ी कराया है। वहीं पोस्टमॉर्टम कराने के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बच्ची की लाश रखवाई गई है। घटना के बाद बच्ची की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसा गुलरिहा क्षेत्र के मोगलहा स्थित जेमिनी पैराडाइज के पास का है। अब जानिए पूरा मामला
जिला विकास अधिकारी की सरकारी टाटा सूमो गाड़ी (नंबर UP 56 G 0177) छुट्टी पर घर गए अधिकारी को लेने गोरखपुर गई थी। बताया जा रहा है कि गुलरिहा के मोगलहा स्थित जेमिनी पैराडाइज के पास मेडिकल कॉलेज के सामने अचानक दो साल की बच्ची की गाड़ी के नीचे आ गई। गाड़ी उसके ऊपर से निकल गई। बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। जिसके बाद मेडिकल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर चौकी पर खड़ा कर दिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। भीख मांगती थी बच्ची
मृत बच्ची की पहचान मधुरी के रूप में हुई है। उसके पिता नेवी उर्फ लंगड़ मूल रूप से बांसगांव थाना क्षेत्र के कौड़ीराम कस्बे का निवासी है और भीख मांगकर परिवार का पेट पालता है। वर्तमान में वह पिपराइच थाना क्षेत्र के बैलों के पास अपने परिवार के साथ अस्थायी डेरा डालकर रह रहा है। बुधवार सुबह उसकी पत्नी शमसुन मधुरी को लेकर भीख मांगने निकली थी। जब वह मोगलहा स्थित जेमिनी पैराडाइज के पास गोरखपुर-महराजगंज फोरलेन के किनारे खड़ी थी, तभी महराजगंज की ओर से आ रही सरकारी गाड़ी ने बच्ची को रौंद दिया। जिला विकास अधिकारी ने कहा- मै गाड़ी में मौजूद नहीं था
इस पूरे मामले पर जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कन्नौजिया ने बातचीत में कहा, “मैं गाड़ी में मौजूद नहीं था। मेरा ड्राइवर मुझे लेने आया था, लेकिन मुझसे मुलाकात नहीं हो पाई। हादसे की जानकारी बाद में मिली। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। यह भी जांच की जा रही है कि हादसे के वक्त गाड़ी कौन चला रहा था और गाड़ी में कौन कौन बैठा था। क्या लापरवाही की गई। इस मामले चौकी प्रभारी मेडिकल कॉलेज विकास मिश्रा ने बताया कि एक लड़की की मौत हुई है जांच जारी है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद सरकारी गाड़ी के चालक ने भी मदद के लिए आगे बढ़ा था। लेकिन भीड़ देखकर वह गाड़ी वहीं छोड़कर भाग गया। ——————– ये खबर भी पढ़ें… सोनभद्र में ऑनर किलिंग- गुजरात से बुलाकर प्रेमी-प्रेमिका की हत्या:जंगल में मिली लाशें, लड़की का भाई बोला- शादी करा देंगे, मिर्जापुर आ जाओ सोनभद्र में प्रेमी-प्रेमिका की ऑनर किलिंग सामने आई है। युवती के भाई ने शादी कराने का झांसा देकर गुजरात से यूपी के मिर्जापुर बुलाया। जहां विंध्याचल धाम में दोनों की शादी कराने की बात कही। इससे पहले ही उसने बहन और उसके प्रेमी की हत्या कर दी। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *