गोरखपुर में ट्रेनी महिला सिपाही बोलीं-बाथरूम में कैमरे लगे:600 लड़कियां रोती, चिल्लाती ट्रेनिंग सेंटर से बाहर आईं, अफसर समझाने पहुंचे

गोरखपुर के बिछिया स्थित पीएसी कैंपस में बुधवार सुबह करीब 8 बजे 600 महिला रिक्रूटर्स हंगामा करने लगीं। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों से ट्रेनिंग करने आईं महिला रिक्रूटर्स ने अव्यवस्था को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस दौरान कई रिक्रूटर्स रोने और चिल्लाने लगीं। उन्होंने कहा- यहां 360 रिक्रूटर्स के रहने का अरेंजमेंट है लेकिन 600 रह रहीं हैं। एक महिला रिक्रूट्स ने कहा- बाथरूम में कैमरे लग चुके हैं। हमारे वीडियो बन चुका हैं। वापस करेंगे क्या। अब क्या हो सकता। कल कुछ लोग आए थे केवल सुनाकर चले गए। हंगामे की सूचना पर पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के ट्रेनर और पुलिस अधिकारी पीएसी कैंपस में पहुंच गए। महिला रिक्रूटर्स काे समझाने का प्रयास कर रहे हैं। 3 तस्वीरें देखिए… लखनऊ से ट्रेनिंग करने आई एक महिला ने बताया- पूरी रात बिजली नहीं थी। यहां पर जनरेटर की भी व्यवस्था नहीं है। ऐसे में रात भर सभी रिक्रूटर्स को जाग कर बिताना पड़ा। सुबह उठने पर वॉशरूम में पानी नहीं आता है। महिला रिक्रूटर्स का आरोप है- दिन भर में यहां केवल आधा लीटर पानी मिलता है। बहुत ही कम क्षमता वाला RO लगाया गया है। खाने का भी इंतजाम अच्छा नहीं है। हमारी मांग है- जब तक समस्या का हल नहीं हो जाता, तब तक वे ट्रेनिंग नहीं करेंगी। खबर अपडेट की जा रही है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *