गोरखपुर में रवि किशन के भाषण से खुश हुए योगी:अपने बगल वाली सीट पर बुलाया, केंद्रीय मंत्री बोले- सांसद ने हमें कभी चाय पर नहीं बुलाया

गोरखपुर में CM योगी ने स्वदेशी मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने मेले में लगे स्टॉलों को भी देखा। साथ ही दुकानदारों से बातचीत भी की। वहीं मंच पर रवि किशन के भाषण से खुश होकर सीएम ने सांसद को अपने बगल वाली कुर्सी पर बुला लिया। जबकि केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने रवि किशन की चुटकी ली। बोले- आजकल रविकिशन का समय अच्छा चल रहा है। इनकी दुकान नाच रही है। अब इन्होंने चाय-पानी की व्यवस्था बहुत अच्छी कर दी है। मुख्यमंत्री से कहा कि ये हम किसी जन प्रतिनिधि को बुलाकर चाय नहीं पिलाए हैं। सांसद रवि किशन ने कहा- पिछली सरकारों ने हमें और भिखारी बना दिया। गरीब है मरेगा, यही सोचती थी पिछली सरकार। अब हिम्मत है किसी का। लंगड़ा ऑपरेशन है। एक-एक पैर में नाच कर चल रहे हैं। ज्यादा करेंगे तो दोनों पर नाचेंगे। धनतेरस तक गोरखपुर के चंपा देवी पार्क में भी यूपी ट्रेड शो के बैनर तले स्वदेशी मेला लगा है। 2 तस्वीरें देखिए… बता दें ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो के तीसरे संस्करण का सफल आयोजन से पहले सीएम ने राज्य के सभी जनपदों में त्योहारों से पहले स्वदेशी मेला आयोजित करने के निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया- स्वदेशी मेला प्रतिदिन सुबह साढ़े दस बजे से रात 8 बजे तक चलेगा। यह मेला ‘वोकल फार लोकल’ की भावना को सशक्त करने, स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने और स्थानीय उद्यमियों व शिल्पकारों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। मेले में करीब 125 स्टॉल लगाए जाएंगे। इनमें से कुछ स्टालों पर जनहित से जुड़े विभिन्न विभागों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदर्शित रहेंगी। गोरखपुर में CM योगी से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *