गोरखपुर के रामगढ़ताल क्षेत्र में रोडवेज बस से कुचलकर एक छात्रा की मौत हो गई। भाई के साथ बाइक से छात्रा कॉलेज जा रही थी। तभी बस ने पीछे से टक्कर मार दी। बाइक से गिरकर छात्रा बस की चपेट में आ गई। घटना के बाद राहगीरों ने एंबुलेंस से छात्रा को जिला अस्पताल भेजवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं छात्रा के भाई को भी चाेट आई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा की लाश कब्जे में लेकर बीआरडी मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। रामगढ़ताल थाने की पुलिस ने पिता की तहरीर पर लापरवाही से बस चलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर लिया है। आरोपी चालक की पुलिस तलाश कर रही है। कैंट क्षेत्र के मोहद्दीपुर निवासी राजेश साहनी ने रामगढ़ताल थाने में एफआईआर कराई है। राजेश ने बताया- मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे मेरी बेटी रानू साहनी (21) घर से अपने कॉलेज गंगोत्री देवी महाविद्यालय जा रही थी। बाइक से उसका भाई उसे छोड़ने गया था। अभी देवरिया बाइपास के पास ही वह पहुंची थी। तभी चालक रोडवेज की बस नंबर यूपी-78-एफटी-9267 तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए आया। बाइक के पीछे से टक्कर मार दी। जिसमे मेरी बेटी बाइक से गिरकर बस की चपेट में आ गई। इसके बाद घटनास्थल पर चारो तरफ खून फैल गया। खून से लथपथ बेटी वहीं पर अचेत हो गई। इसके बाद आनन-फानन में राहगीरों की मदद से मेरी बेटी को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर इसकी जांच उपनिरीक्षक आशुतोष राय को जांच सौंपी गई है।