गोरखपुर में 15-18 घंटे देरी से पहुँच रही ट्रेन:ठंड में यात्रियों को हो रही समस्या, 20 से अधिक ट्रेनें लेट

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर इन दिनों लगातार ट्रेनें देरी से पहुंच रही हैं। इससे पहले से स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को कड़ाके की ठंड में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बुजुर्गों, महिलाओं और छोटे-छोटे बच्चों को ठंड में घंटों इंतजार करना मजबूरी बन गया है।
शनिवार को कई प्रमुख ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देरी से गोरखपुर पहुंचीं। बठिंडा से दिल्ली के रास्ते गोरखपुर आने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस अपने समय से 12 घंटे से अधिक देरी से रात करीब 11 बजे स्टेशन पहुंची। वहीं नई दिल्ली से दरभंगा जाने वाली 02570 नई दिल्ली–दरभंगा स्पेशल ट्रेन लगभग 18 घंटे की देरी से पहुंची, जिससे यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई। सुबह के समय गोमती नगर से आने वाली गोमती नगर–बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन भी अपने तय समय से काफी देर से स्टेशन पहुंची। इसके अलावा दोपहर में आनंद बिहार से आने वाली 15558 अमृत भारत एक्सप्रेस करीब 8 घंटे से अधिक की देरी से गोरखपुर पहुंची। 15566 वैशाली एक्सप्रेस लगभग 5 घंटे की देरी से आई, जबकि 04653 न्यू जलपाईगुड़ी–अमृतसर स्पेशल और बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस करीब 4 घंटे देरी से स्टेशन पहुंचीं।
शनिवार को 20 से अधिक ट्रेनें देरी से गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंचीं। प्लेटफॉर्म पर बैठे यात्रियों को ठंड से बचने के लिए अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद परेशानी कम नहीं हुई। कई यात्री अपने छोटे बच्चों को गोद में लेकर ठंड में ट्रेन का इंतजार करते नजर आए।
यात्रियों का कहना है कि लगातार ट्रेनों के लेट होने से न सिर्फ ठंड में परेशानी हो रही है, बल्कि आगे की यात्रा और जरूरी काम भी प्रभावित हो रहे हैं। यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से ट्रेनों की टइमिंग को दुरुस्त करने और स्टेशन पर ठंड से बचाव के लिए बेहतर ;इंतजाम करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *