गोल्डन टेंपल की पार्किंग में नशा करते युवकों की पिटाई:अमृतसर में डंडे लेकर आए निहंगों ने घेरा, धुनाई होने लगी तो युवक भाग निकले

पंजाब के अमृतसर में गोल्डन टेंपल की पार्किंग में दो युवकों के नशा करने पर जमकर हंगामा हुआ। एक निहंग ने दोनों को नशा करते देख लिया। निहंग ने दोनों युवकों की पिटाई करनी शुरू कर दी। गाड़ी में भी खूब डंडे बरसाए। हंगामे की आवाज सुनकर इकट्ठा हुए आसपास के लोगों ने भी युवकों का विरोध शुरू कर दिया। कार पर निशान साहिब का झंडा भी लगा था। कार का नंबर मुक्तसर जिले का है। इसके बाद दोनों युवक कार लेकर मौके से फरार हो गए। मामले में पुलिस का कहना है कि टेंपल के पास नशा करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। उधर, घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। श्रद्धालुओं ने दी निहंग को जानकारी
कुछ श्रद्धालु रविवार सुबह गोल्डन टेंपल में माथा टेकने आए थे। उसके बाद पार्किंग में अपनी गाड़ी लेने आए तो उन्होंने 2 युवकों को वहां नशा करते देखा। इसके बाद निहंग सुखजिंदर सिंह को इसकी सूचना दी। निहंग ने मौके पर पहुंचकर हंगामा करते हुए युवकों को पिटाई कर वहां से भगा दिया। सूचना के बाद निहंग सिंहों ने मामले पर रोष प्रकट किया है। चेतावनी दी कि अगर कोई व्यक्ति मंदिर के आसपास इस नशा करते पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। अब जानिए वीडियो में क्या दिख रहा… पुलिस बोली- आरोपियों पर होगी कार्रवाई
थाना ई-डिवीजन के SHO हरमनदीप सिंह ने कहा कि मामले में एक वीडियो सामने आई है। नशे की बात को वेरिफाई किया जा रहा है। गोल्डन टेंपल के पास दिन-रात पेट्रोलिंग की जाती है। नशा करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गोल्डन टेंपल के पास होटल में नशे करने का VIDEO भी सामने आ चुका
दो माह पहले अमृतसर के गोल्डन टेंपल के पास युवक और युवतियों का नशे का वीडियो वायरल हुआ था। घटना घंटाघर चौक स्थित ज्ञानी निवास नामक होटल की थी। वीडियो में कुछ युवक-युवतियां हेरोइन का सेवन करते नजर आ रहे थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए होटल मालिक सिमरनजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। मालिक ने बताया था कि वो राजबीर कौर और सुखविंदर कौर नामक महिला से नशा खरीदते हैं। आरोपी होटल मालिक और वीडियो में दिख रहे युवक-युवतियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *