पंजाब के अमृतसर में बुधवार को सिख धर्म के चौथे गुरु श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व मनाया गया। इस मौके पर गोल्डन टेंपल में घी के 1 लाख दीये जलाए गए। इसके बाद आतिशबाजी की गई, जो करीब 15 मिनट तक चली। इससे पहले दोपहर में गोल्डन टेंपल के परिक्रमा मार्ग पर हेलिकॉप्टर से फूलों की बारिश की गई। वहीं, इस मौके पर करीब 3 लाख श्रद्धालुओं ने गोल्डन टेंपल में माथा टेका इसके अलावा, अमृतसर शहर को फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया। एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन को भी इस पर्व के रंग में रंगा गया। हर कोई इस भव्य दृश्य को अपने मोबाइल में कैद करता नजर आया। एक दिन पहले अमृतसर में विशाल नगर कीर्तन निकाला गया था। गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व से जुड़ीं तस्वीरें… दीये और आतिशबाजी की वीडियो देखने के लिए ब्लॉग से गुजर जाइए….