गोहाना में बाइक सवार को चाकू घोंपा:दोस्त के साथ घर लौट रहा था; 3 बदमाशों ने रास्ते में रोका, पेट में गहरा घाव

सोनीपत के गोहाना क्षेत्र में बाइक सवार युवक पर चाकू से वार किया गया। चाकू उसकी पेट के बांई तरफ लगा। युवक अपने दोस्त के साथ था और इस बीच रास्ते में तीन अज्ञात बदमाशों ने उनको रोककर की मारपीट की। पुलिस ने मामले में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी नअुसार, गांव रभड़ा निवासी महेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती शाम करीब 6:30 बजे वह अपनी मोटरसाइकिल पर अपने साथी जगबीर (निवासी गांव रमड़ा) के साथ गोहाना फोन लेने गया था। फोन की दुकान बंद मिलने पर वे रात करीब 8:05 बजे फव्वारा चौक से रोहतक रोड होते हुए अपने गांव लौट रहे थे। शिकायतकर्ता के अनुसार, जब वे गुड्डा मोड़ से आगे पहुंचे तो एक युवक सड़क के बीच खड़ा मिला। उसने अचानक बाइक के सामने आकर उन्हें रोका और मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान सड़क किनारे खड़े दो अन्य युवक भी वहां आ गए और उन्होंने भी मारपीट में हिस्सा लिया। इतने में एक बदमाश ने चाकू निकालकर महेश के पेट के बांई तरफ वार कर दिया। जब उन्होंने बचाव के लिए शोर मचाया तो तीनों बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घायल महेश को पहले नागरिक अस्पताल गोहाना ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई खानपुर कला रेफर कर दिया गया। मेडिकल रिपोर्ट में पेट पर 1.5 सेमी लंबा और 0.5 सेमी चौड़ा चाकू का घाव दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले में महेश की शिकायत पर धारा 115(2), 118(1), 126(2), 351(2), 3(5) BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एएसआई विनोद की अगुआई में पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है और बदमाशों की तलाश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *