दरभंगा के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के मसवासी गांव में एक महिला के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। पीड़िता मीना देवी अपने घर के सामने की जमीन पर सफाई कर रही थीं। इसी दौरान गांव के सत्यनारायण मुखिया, बच्चीया देवी, दया देवी और सोनी देवी वहां पहुंचे। आरोपियों ने पहले मीना देवी से गाली-गलौज की। फिर उनके हाथ से कुदाल और तेगार छीनकर फेंक दिए। सत्यनारायण मुखिया ने मीना देवी के बाल पकड़कर उन्हें जमीन पर पटक दिया। आरोपी उन्हें घसीटते हुए जीन पर ले गए। वहां टेंगारी से उनके कपड़े फाड़ दिए। इतना ही नहीं, आरोपियों ने घर के पास लगे पपीते के पेड़ को भी काट दिया। घटना के बाद मीना देवी घायल अवस्था में घनश्यामपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचीं। पीड़िता ने बताया कि आरोपी पहले भी कई बार उनके साथ मारपीट कर चुके हैं। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है