अमृतसर | एंटी नारकोटिक्स ऑपरेशन सेल की टीम ने प्रतिबंधित 300 गट्टुओं समेत 2 आरोपियों को काबू किया। थाना बी-डिवीजन पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। एएसआई दविंदरपाल सिंह ने बताया कि 25 दिसंबर को टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान 100 फुट्टी चौक के पास एक मुखबिर ने सूचना दी कि अभिनव और कुलजीत सिंह उर्फ करन चाइना डोर की सप्लाई कर रहे हैं। दोनों इस समय अभिनव के घर में हैं और उनके पास भारी मात्रा में गट्टू हैं। तुरंत रेड कर दोनों आरोपियों को काबू किया। तालाशी लेने पर घर से चाइना डोर के 300 गट्टू बरामद हुए। आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।