चंडीगढ़ के नए चीफ सेक्रेटरी एक्शन मोड में:5 बड़े मुद्दों की डिटेल रिपोर्ट ली, रोजाना 2 विभागों की करेंगे रिव्यू मीटिंग

चंडीगढ़ के नए चीफ सेक्रेटरी एच राजेश प्रसाद पदभार संभालने के बाद ही एक्शन मोड में हैं। उन्होंने शहर से जुड़े बड़े मामलों का रिव्यू शुरू किया है। पांच बड़े मुद्दों पर विभागों से डिटेल रिपोर्ट ली है। वहीं, विभागों में चल रहे प्रोजेक्टों पर रोजाना रिव्यू मीटिंग करने का निर्णय लिया है। यह मीटिंग 21 अक्टूबर तक चलेगी। इसमें रोजाना दो विभाग अपनी प्रेजेंटेशन देंगे। इन पांच मुद्दों पर पहले किया फोकस अपने कार्यालय के पहले दिन उन्होंने इलाके के पांच प्रमुख मुद्दों पर जानकारी हासिल की है। यह सारे वे मुद्दे हैं, जिन पर केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से गत माह पूछा गया था। इनमें मुख्य रूप से शेयर-वाइज बिक्री और अपार्टमेंटलाइजेशन का मुद्दा, पुनर्वास कॉलोनियों के निवासियों को मालिकाना हक देने का मामला, लाल डोरा विस्तार और 22 गांवों से जुड़े मुद्दे, हाउसिंग बोर्ड के मकानों में नीड-बेस्ड चेंज की मांग, ग्रुप हाउसिंग और को-ऑपरेटिव सोसाइटियों से जुड़े विवाद के मामले शामिल हैं। यह दौर काफी लंबा चला। इस वजह से ट्रांसपोर्ट विभाग की आज प्रेजेंटेशन तक नहीं हो पाई है। अदालत में चल रहे केसों का स्टेटस जाना दूसरी तरफ, मुख्य सचिव ने अदालतों में चल रहे मामलों की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने मौजूदा स्टेटस के बारे में अधिकारियों से एक-एक जानकारी ली। उनकी तरफ से कोशिश की जा रही है कि हर काम पर गंभीरता से काम किया जाए, ताकि बाद में केंद्र से कोई अड़ंगा न लगाया जाए। केंद्र ने प्रशासन से मांगा था जवाब चीफ सेक्रेटरी ने कार्यभार संभालते ही जिन पांच मुद्दों पर समीक्षा मीटिंग की है, ये सभी इस बार संसद में गूंजे थे। जिसके बाद पिछले महीने केंद्र सरकार ने चंडीगढ़ प्रशासन से जवाब तलब किया था। साथ ही चंडीगढ़ प्रशासन से ताजा स्थिति मांगी गई थी। ये मुद्दे सांसद ने उठाए थे। भेजे गए जवाबों पर संतुष्टि जताई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *