चंडीगढ़ के रामदरबार में रमन चड्डा मर्डर मामले में थाना 31 पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए तीनों आरोपियों की पहचान रवि, अरुण और रोशन डाहिया के रूप में हुई है। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस आरोपियों को मर्डर वाली जगह पर लेकर गई और जाना कि उन्होंने किस तरह रमन चड्डा की हत्या की थी। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। अभी तक की जांच में सामने आया कि मृतक रमन चड्डा व उसके साथी दोस्तों ने शराब पी रखी थी और वो शराब पीकर हंगामा कर रहे थे, जिसके बाद दूसरी पार्टी भी वहीं पर मौजूद थी और उनके बीच में कहासुनी हो गई और ये कहासुनी कुछ देर में हाथापाई पर उतर आई और इसी दौरान रमन चड्डा को काफी गहरी चोटें आईं और उसकी अस्पताल में मौत हो गई। आरोपियों को पकड़ने के लिए थाना 31 प्रभारी राजीव कुमार की अगुआई में टीम ने शहर के जगह-जगह पर छापेमारी की। तीनों आरोपी अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किए गए हैं।