चंडीगढ़ पहुंचे नए चीफ सेक्रेटरी एच राजेश प्रसाद:गवर्नर गुलाबचंद कटारिया से मुलाकात की, औपचारिक तौर पर संभालेंगे जिम्मेदारी

चंडीगढ़ के चीफ सेक्रेटरी बनाए गए एच. राजेश प्रसाद देर शाम ट्राईसिटी पहुंचे हैं। उन्हें यहां पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद वह पंजाब राज भवन पहुंचे और गर्वनर गुलाब चंद कटारिया से भेंट की है। एच राजेश प्रसाद सबसे पहले वह यूटी स्टेट गेस्ट हाउस सेक्टर 6 पहुंचे थे। यहां गार्ड ऑफ ऑनर लेने के बाद वह राजभवन पहुंचे और राजपाल से भेंट कर उनकी बेस्ट विशेज ली। वह कल यानि बुधवार को चंडीगढ़ यूटी के चीफ सेक्रेटरी के तौर पर आफिशियल जॉयनिंग करेंगे। उन्हें 4 अक्तूबर को यहां पर चीफ सेक्रेटरी के तौर पर नियुक्त किया गया था। उन्हें दिल्ली चीफ सेक्रेटरी लगाए गए राजीव वर्मा की जगह नियुक्‍त किया गया है। कौन हैं एच राजेश प्रसाद
एच राजेश प्रसाद को चंडीगढ़ का नया चीफ सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे जम्मू-कश्मीर में पावर डेवलपमेंट डिपार्टमेंट (PDD) के प्रिंसिपल सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत थे। राजेश प्रसाद अरुणाचल प्रदेश गोवा मिजोरम यूनियन टेरिटरी (AGMUT) कैडर के 1995 बैच के IAS अधिकारी हैं। प्रसाद राजीव वर्मा की जगह लेंगे। राजीव वर्मा का 28 सितंबर को दिल्ली ट्रांसफर कर दिया गया था। इसके बाद 2005 बैच के हरियाणा कैडर के IAS अधिकारी मनदीप बराड़ को चीफ सेक्रेटरी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। यहां 3 पॉइंट में जाने एच राजेश प्रसाद के बारे में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *