चंडीगढ़ पुलिस का अलर्ट, बिना OTP वॉट्सऐप हैक हो रहे:बैंक अकाउंट भी साफ कर रहे; कैसे फंसा रहे और बचने के तरीके जानें

चंडीगढ़ पुलिस ने वॉट्सऐप घोस्ट पेयरिंग स्कैम को लेकर अलर्ट जारी किया है। पुलिस ने लोगों को इससे सतर्क रहने के लिए अपील की हे। पुलिस ने बताया कि साइबर अपराधी अब बिना OTP और बिना पासवर्ड के WhatsApp अकाउंट हैक कर रहे हैं। यह चेतावनी भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In की गंभीर चेतावनी के बाद जारी की गई है। चंडीगढ़ पुलिस के मुताबिक, इस नए साइबर फ्रॉड में वॉट्सऐप के लिंक्ड डिवाइस फीचर का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। हैकर यूजर को पता चले बिना ही उसके वॉट्सऐप अकाउंट को अपने सिस्टम से जोड़ लेते हैं और पूरे अकाउंट पर कब्जा कर लेते हैं। पुलिस ने बताया कैसे फंसते हैं लोग इस स्कैम की बड़ी बातें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *