चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर 5 घंटे रोका जा रहा ट्रैफिक:टूरिस्ट को अल्टरनेटिव-रूट अपनाने की सलाह, अभी घंटों लगा रहा जाम, 10 जून तक बदला ट्रैफिक-प्लान

चंडीगढ़-मनाली फोरलेन के निर्माण कार्य की वजह से पांच घंटे के लिए ट्रैफिक रोका जा रहा है। इससे मंडी की बिंद्रवनी टनल नंबर-7 के पास लंबा ट्रैफिक जाम लग रहा है। देशभर से कुल्लू, मनाली, लाहौल स्पीति के अलग अलग पर्यटन स्थलों पर आने वाले टूरिस्ट और स्थानीय लोग इससे परेशान है। इसे देखते हुए डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने चंडीगढ़-मनाली फोरलेन से आने वाले टूरिस्ट और स्थानीय लोगों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि चार मील के पास फोरलेन को 10 जून तक रोजाना दो बार बंद रखा जाएगा। 10 जून तक 2 बार बंद रहेगा फोरलेन डीसी ने बताया, मलबा हटाने के लिए यह फोरलेन रात 12:30 से 2:30 बजे तक और पहाड़ी काटने के लिए सुबह 5:00 से 7:00 बजे तक बंद रहेगा। इन वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें: DC इस दौरान मनाली जाने वाले टूरिस्ट वैकल्पिक मार्ग वाया चैलचौक-पंडोह का उपयोग कर सकते हैं, जबकि कुल्लू-मनाली से चंडीगढ़ लौटने वाले टूरिस्ट ओट-कटोला सड़क से वापस जा सकते हैं। बता दें कि कुल्लू, मनाली, लाहौल स्पीति में इन दिनों बड़ी संख्या में देशभर से टूरिस्ट पहुंच रहे हैं। सभी टूरिस्ट इसी फोरलेन से आते हैं। ऐसे में उन्हें परेशानी न हो, इसे देखते हुए प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिंद्रावनी टनल के पास कई कई घंटों तक ट्रैफिक जाम लगा रहा है। स्थानीय निवासी भीम सेन के अनुसार,पहले जाम फोटो गैलरी तक लग रहा था। अब फोटो गैलरी से आगे भी यातायात रोका जा रहा है। इससे चंडीगढ़ और मंडी शहर जाने वाले सभी प्रभावित हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *