चंडीगढ़-मनाली फोरलेन मंडी में 2 दिन बाद खुला:400 वाहन फंसे थे; बार-बार गिर रहे पत्थर, छोटे वाहनों को दूसरे मार्ग से भेजा

हिमाचल प्रदेश में बीते 46 घंटे से जारी बारिश की वजह से दो दिन से बंद चंडीगढ़-मनाली फोरलेन मंगलवार की दोपहर खोल दिया गया है। फोरलेन खुलने से यहां फंसे वाहनों का निकलना शुरू हो गया है। मंडी के दवाड़ा के पास पहाड़ी से बार-बार पत्थर गिर रहे थे। जिस कारण फोरलेन बंद हो गया। बड़े वाहन चालक 2 दिन से सड़क खुलने के इंतजार में थे। मंडी के दवाड़ा में 400 से ज्यादा वाहन सड़क किनारे फंसे हुए थे। बता दें कि, मंडी से कुल्लू के बीच फोरलेन रविवार देर रात से बंद है। नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधिकारी-कर्मचारी सड़क को खोलने में जुटे रहे। मगर पहाड़ी से बार बार पत्थर गिरते रहे। दवाड़ा के अलावा जलोगी और बनाला के पास भी लैंडस्लाइड हो रहा है। छोटे वाहन कमांद-कटोला से भेजे जा रहे बसें और ट्रक बड़ी संख्या में दो दिन से सड़क किनारे खड़े हैं। सभी सड़क खुलने के इंतजार में है। वहीं छोटे वाहन वाया कमांद कटोला होते हुए मंडी से कुल्लू भेजे जा रहे हैं। मगर इस सड़क पर बड़े वाहन नहीं चलाए जा सकते हैं। कुल्लू जा रहे एक गाड़ी ड्राइवर ने बताया कि वह सब्जी लेने कुल्लू जा रहे थे। मगर रविवार रात 12 बजे से ही सड़क बंद होने की वजह से फंसे हुए हैं। मंडी जिला प्रशासन ने कुल्लू-मंडी के बीच सफर करने वाले लोगों को वैकल्पिक सड़क कमांद-कटोला से सफर करने की सलाह दी है। भारी बारिश से फोरलेन धंसा भारी बारिश से चंडीगढ़-मनाली फोरलेन को कुल्लू और मंडी के बीच काफी नुकसान पहुंचा है। कई जगह ब्यास नदी का पानी सड़क तक पहुंचा है। दवाड़ा में भी सड़क डेढ़ से दो फीट नीचे धंसी है। इससे एनएचएआई के निर्माण कार्य की गुणवत्ता और अलाइनमेंट पर भी सवाल उठने हैं। हर बरसात में परेशानी बढ़ा रहा फोरलेन चंडीगढ़-मनाली फोरलेन हर साल बरसात के मौसम में लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। ब्यास नदी फोरलेन को बार बार नुकसान पहुंचा रही है। पंडोह चौकी इंचार्ज अनिल कटोच ने बताया कि दवाड़ा में बार बाल पत्थर गिरने की वजह से सड़क को बंद किया गया है। इसलिए छोटे वाहन वैकल्पिक मार्ग से चलाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *