चंडीगढ़ स्थित मनीमाजरा के सेक्टर-13 स्थित शिवालिक गार्डन के पास अवैध रूप से बनी दुकानों और मकानों के बाहर के निर्माण को हटाने के लिए बुधवार को चंडीगढ़ प्रशासन की टीम पहुंची। इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय निवासियों और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान एक शख्स बेहोश हो गया, जिसके चेहरे पर पानी गिराकर उसे होश में लाया गया। स्थानीय लोगों ने कहा वो काफी लंबे समय से यहां पर बैठे हैं, उनके पूरे परिवार का खर्च यहीं से चलता है। अब उनके घर का गुजारा कैसे चलेगा। उन्हें तो सामान निकालने का भी समय नहीं दिया गया। वहीं प्रशासन का कहना है कि जिन निर्माण पर आज कार्रवाई की जा रही है, वो सभी अवैध रूप से बने हुए हैं और उन्हें तोड़ने से पहले उनकी ओर से कई बार नोटिस भी दिए जा चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद इन लोगों ने अवैध रूप से बने निर्माण को खुद नहीं गिराया, जिसके बाद प्रशासन को ये कार्रवाई करनी पड़ी। लोगों ने किया कार्रवाई का विरोध वहीं बुधवार को जब प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर मकानों व दुकानों को तोड़ने के लिए पहुंची तो स्थानीय सभी लोग इकट्ठा हो गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। उन्होंने कहा उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं, वो उन्हें लेकर अब कहां पर जाएंगे। वहीं कांग्रेस चंडीगढ़ के अध्यक्ष लक्की भी वहां पर पहुंचे और उन्होंने भी प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध किया और कहा कि पहले इन लोगों को प्रशासन की ओर से रहने के लिए जगह देनी चाहिए थी और इन लोगों को बसाने वाली कांग्रेस पार्टी है, लेकिन वो ऐसा नहीं होने देगी।