चंडीगढ़ में विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे ही ठगी की शिकायत पंजाब के पटियाला निवासी ने की है। सेक्टर 22 में स्थित आई वीजा कंसल्टेंट्स नाम से विदेश भेजने वाली कंपनी ने ठगी की है। परविंदर ने पुलिस को कंसल्टेंट में कार्यरत नेहा गुप्ता, शिव कुमार और अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दी है। सेक्टर 17 थाना पुलिस को दी शिकायत में पंजाब के पटियाला जिले के खत्रीवाला समाना निवासी परविंदर सिंह ने बताया कि उसे ऑस्ट्रेलिया जाना था, जिसके चलते उसे पता चला कि चंडीगढ़ सेक्टर 22-बी स्थित SCO नंबर 1096-1097, दूसरी मंजिल पर आई वीजा कंसल्टेंट्स है, जो विदेश भेजते हैं। उसके बाद उसने वहां जाकर उनसे बात की और उन्होंने उससे कहा कि वो उसे ऑस्ट्रेलिया का वर्क वीजा दिलवा देंगे। इसके बाद उन्होंने पहले फॉर्म भरवाए, उसकी फीस ली और फिर उससे कुछ पैसे और दस्तावेज जमा करने के लिए कहा। इसके बाद उसने दस्तावेज और 5.90 लाख जमा करवा दिए। नहीं आया वर्क वीजा परविंदर ने शिकायत में कहा कि काफी दिन बीत गए लेकिन उसका वर्क वीजा नहीं आया। जब उसने सेक्टर 22 ऑफिस में जाकर पता किया तो उन्होंने सही ढंग से उसके साथ बात नहीं की और कहा, “इंतजार करो, आ जाएगा।” लेकिन उसके बाद भी काफी दिन बीत गए, लेकिन वर्क वीजा नहीं आया। इसके बाद परविंदर फिर से सेक्टर 22 इमिग्रेशन के ऑफिस में पहुंचा और वहां जाकर भी उसे फिर सही तरीके से जवाब नहीं मिला और वह निराश होकर वापस लौट आया। डीजीपी यादव ने कसा था शिकंजा लोगों से पैसे लेकर उन्हें विदेश न भेजने वाली इमिग्रेशन कंपनियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने के लिए चंडीगढ़ के पूर्व डीजीपी सुरेंद्र सिंह यादव द्वारा सेक्टर 17 पुलिस स्टेशन में एक एसआईटी बनाई गई थी। उस दौरान एसआईटी ने काफी लोगों के पैसे भी वापस दिलवाए और फर्जी इमिग्रेशन कंपनियां जो लोगों को ठग रही थीं, उन पर कानूनी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारियां भी कीं। डीजीपी का ट्रांसफर होने के बाद एसआईटी को खत्म कर दिया गया।