चंडीगढ़ सेक्टर-44 स्थित आटा चक्की के मालिक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित अंशुमन गुप्ता ने आरोप लगाया है कि मारपीट की शिकायत सेक्टर-34 थाना पुलिस को देने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। घटना के बाद सेक्टर 44 के दुकानदारों में भी रोष है। उन्होंने कहा कि ऐसे तो कोई भी दुकान पर आकर मारपीट क चला जाएगा। फोन सुनने पर देने लगे गालियां अंशुमन गुप्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सेक्टर-44 में उनकी आटा चक्की की दुकान है। कुछ दिन पहले दो युवक उनकी दुकान पर आए और दो थैले ठीक करवाने को कहा। अंशुमन ने उन्हें बताया कि इसमें कुछ समय लगेगा। युवकों ने पूछा कितना समय लगेगा, जिस पर अंशुमन ने 10 से 20 मिनट का समय बताया। इसके बाद दोनों युवकों ने काम शुरू करने को कहा। अंशुमन के अनुसार, इसी दौरान उनके पास किसी का फोन आ गया और वह फोन पर बात करने लगे। दो-तीन मिनट बाद दोनों युवक भड़क गए और कहने लगे कि फोन सुनने का समय है, काम करने का नहीं। इस पर अंशुमन ने जवाब दिया कि वह किसी का नौकर नहीं है और फोन आएगा तो सुनना पड़ेगा। शिकायत के मुताबिक, इसके बाद दोनों युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। गालियां देते हुए उन्होंने अंशुमन का कॉलर पकड़ लिया और मारपीट करने लगे। इसी दौरान एक युवक ने अपनी जेब से कोई चीज निकाली और अंशुमन के सिर पर मार दी, जिससे उनके सिर से खून बहने लगा। मार्किट के दुकान आते देख भागे मारपीट होता देख मार्केट के अन्य दुकानदार मौके पर इकट्ठा हो गए। इसके बाद दोनों आरोपी अपनी कार में बैठकर फरार हो गए। अंशुमन ने बताया कि मारपीट करने वालों की गाड़ी का नंबर चंडीगढ़ का है, जो उन्होंने पुलिस को दे दिया है। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस की ओर से अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। अंशुमन गुप्ता ने साफ कहा है कि वह किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहते। उनका कहना है कि अगर ऐसे मामलों में कार्रवाई नहीं होगी तो कोई भी सरेआम दुकानों पर आकर मारपीट कर सकता है।