चंडीगढ़ पुलिस ने शहरवासियों के लिए जरूरी एडवाइजरी जारी की है। जिसमें बताया गया है कि 10 अक्तूबर को इमरजेंसी रिस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम (Dial-112) अस्थायी रूप से एक घंटे के लिए बंद रहेगा। यह सेवा सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक मेंटेनेंस और सिस्टम अपडेट के कारण अस्थायी रूप से रोक दी जाएगी। इस दौरान अगर किसी भी प्रकार की आपात स्थिति- जैसे दुर्घटना, झगड़ा, चोरी, आग लगना या किसी की सुरक्षा से जुड़ी जरूरत सामने आती है, तो लोग नीचे दिए गए वैकल्पिक नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। इमरजेंसी में ये नंबर करे डायल: 0172-27491940172-27441000172-27608510172-40401000172-27608000172-274190082830-73100