चंडीगढ़ में ऑनलाइन फ्रेंडशिप बनाकर 6 लाख ठगे:नाइजीरियन नागरिक गिरफ्तार, खुद को अमेरिकी नागरिक ‘स्टैनली’ बताया

चंडीगढ़ पुलिस की साइबर सेल ने फर्जी ऑनलाइन फ्रेंडशिप और डेटिंग फ्रॉड के मामले में एक नाइजीरियन नागरिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने खुद को अमेरिकी नागरिक बताकर चंडीगढ़ निवासी से 6 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी की। पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धाराओं 318(4), 319(2), 338, 336(3), 340(2) और 61(2) के तहत एफआईआर दर्ज की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नाइजीरिया निवासी इफेआनी क्रिश्चियन इफेसिनाची के रूप में हुई है, जो गिरफ्तारी के समय दिल्ली में रह रहा था। आरोपी को डीएसपी ए. वेंकटेश की अगुआई में और इंस्पेक्टर इरम रिजवी की सुपरविजन में टीम ने पकड़ा। खुद को बताया अमेरिकी नागरिक ‘स्टैनली’ शिकायतकर्ता आकाशदीप सिंह ने पुलिस को बताया कि उसे वॉट्सऐप पर एक व्यक्ति से मैसेज मिला जिसने खुद को अमेरिकी नागरिक ‘स्टैनली’ बताया। बातचीत बढ़ने के बाद आरोपी ने झूठ कहा कि उसे मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम ड्यूटी और टैक्स के कारण रोक लिया गया है और उसे तुरंत पैसों की जरूरत है। भरोसा करते हुए शिकायतकर्ता ने ₹6,08,960 रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए। जांच में खुलासा जांच में सामने आया कि आरोपी ही ‘स्टैनली’ नाम की फर्जी पहचान के पीछे का मुख्य व्यक्ति था। वह खुद पीड़ितों से संपर्क करता, फर्जी खातों में पैसे मंगवाता और अपने साथियों के जरिये रकम निकलवाता था। आरोपी ने कई नकली डिजिटल आईडी बनाकर पूरे देश में ठगी की घटनाएं कीं। वह कभी महिला बनकर पुरुषों से और कभी पुरुष बनकर महिलाओं से ठगी करता था। आरोपी से ये सामान हुआ बरामद: 4 मोबाइल फोन, जिनमें 35 सक्रिय जीमेल अकाउंट मिले, 15 सिम कार्ड, 3 डेबिट कार्ड, 5 बैंक पासबुक ओर एक एक्सपायर नाइजीरियन पासपोर्ट बरामद हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *