चंडीगढ़ में काली थार ने सड़क किनारे खड़ी सगी बहनों को टक्कर मार दी। जिससे दोनों बुरी तरह से घायल हो गईं। आसपास मौजूद लोगों ने दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जहां एक युवती की मौत हो गई, जबकि दूसरी की हालत गंभीर है। टक्कर मारने वाली थार चंडीगढ़ नंबर की थी। हादसा दोपहर बाद करीब 3 बजे सेक्टर 46 में हुआ। बहनों के घायल होने के बाद लोगों ने उन्हें इलाज के लिए सेक्टर 32 स्थित अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने युवती सोजेफ को मृत घोषित कर दिया। सोजेफ, बुड़ैल की रहने वाली थी। वहीं उसकी बहन ईशा सेक्टर-32 अस्पताल में गंभीर रूप से घायल भर्ती है। वहीं पुलिस ने थार और उसके ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। मामले की जांच सेक्टर 34 पुलिस कर रही है। हादसे के बाद रोड पर पड़ी दोनों बहनों के PHOTOS… पिता ने बताई दो अहम बातें… पुलिस जांच में खुलासा- आरोपी पते पर नहीं रहता
पुलिस के मुताबिक जिस एड्रेस पर थार रजिस्टर्ड है, वह सेक्टर 21 का है। पुलिस वहां गई थी लेकिन वह मकान उसने बेच दिया है। आरोपी अब वहां पर नहीं रहता। CCTV फुटेज खंगालकर आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।