चंडीगढ़ में खस्ताहाल सड़कों को लेकर धरने पर BJP पार्षद:चितकारा-धनास लेक रोड का मामला, मौके पर पहुंचे अफसर; शुक्रवार तक सुधारने का आश्वसन

चंडीगढ़ की खस्ता हाल चल रही सड़कों का मामला तूल पकड़ गया है। अब बीजेपी पार्षद ने इलाके के लोगों के साथ मिलकर प्रशासन के खिलाफ धरना लगा दिया। जैसे ही इस बारे में अधिकारियों को सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे। पार्षद ने लोगों को आश्वासन दिया कि शुक्रवार तक सड़क को सुधार दिया जाएगा। पहले पैच वर्क किया जाएगा। इसके बाद इलाके में डबल रोड बनाई जाएगी। ड्राइंग आदि तैयार कर ली गई है। सारे मामले को 4 प्वाइंटों में जानिए – 1 किलोमीटर सड़क खस्ता हाल में बीजेपी पार्षद कुलजीत सिंह संधू ने बताया चितकारा से धनास लेकर जाने वाली सड़क की हालत बहुत खराब है। यह सड़क लगभग एक किलोमीटर लंबी है। सारी सड़क में खड्‌ढे पड़े हैं। करीब तीन साल से यह मामला लटका पड़ा है। इस वजह से रोजाना लोगों को दिक्कत उठानी पड़ती है। जबकि रोजाना हजारों लोग यहां से गुजरते हैं। सचिवालय के चक्कर लगाकर हारा संधू ने बताया मजबूर होकर उन्हें यह प्रदर्शन की राह चुननी पड़ी है। मैं सचिवालय के चक्कर लगाकर थक गया। इसी मामले को लेकर उनकी पहलेअधिकारियों से बहस तक हो गई थी। उन्होंने कहा सड़क की रिपेयर अति जरूरी है। ठंड का मौसम शुरू होने वाला है। सड़क की वजह से बच्चों को सुनना पड़ता है पार्षद संधू ने बताया कि इस खस्ता हाल रोड की वजह से हमारे यहां के लोगों को अपने दफ्तरों और बच्चों को स्कूल में जाकर बातें सुननी पड़ती हैं। क्योंकि इतनी मिट्टी उड़ती है कि कपड़े काले हो जाते हैं। ऐसे लगता है मानो नहाए न हों। अक्सर उन्हें इस तरह की बातों का सामना करना पड़ता है। अब शुक्रवार तक पैचवर्क का भरोसा जैसे ही सूचना मिली कि बीजेपी पार्षद लोगों के धरने पर बैठ गए है, तो मौके पर पहुंचे चंडीगढ़ प्रशासन की एसई पहुंची थी। उन्होंने सभी पक्षों को सुना। साथ ही दिलाया आश्वासन कि पहले के आधार पर काम किया जाएगा। हालांकि प्रशासन के अधिकारी मौके पर आकर अपनी जिम्मेदारी दूसरे पर डाल रहे होते हैं। जबकि सीनियर अधिकारी ने उन्हें शांत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *