चंडीगढ़ के गांव खुड्डा लाहौरा में एक युवक की हत्या कर दी गई। बुधवार (8 अक्टूबर) सुबह युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सेक्टर-16 अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। प्रारंभिक जांच में यह मामला हत्या का पाया गया है। पुलिस ने इस संबंध में हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला सारंगपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज अपने कब्जे में ले ली है। सूत्रों के मुताबिक, घटना से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज में मंगलवार शाम के समय 3-4 लोग और एक महिला नजर आए हैं, जो एक युवक को लाठियों और डंडों से बुरी तरह पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी हमले के दौरान युवक की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। बुधवार सुबह कंट्रोल रूम पर कॉल मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। मृतक के शरीर पर कई गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी में दिखाई दे रहे आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और वारदात के पीछे की वजह का भी खुलासा किया जाएगा।