चंडीगढ़ में डीसी और एसएसपी सुनेंगे लोगों की समस्याएं:हफ्ते में 3 दिन लगेगा जनता दरबार, शुक्रवार को होगी संयुक्त जनसुनवाई, प्रशासक ने दिए आदेश

चंडीगढ़ में हफ्ते में 3 दिन डीसी (Deputy Commissioner) निशांत यादव और एसएसपी कंवरदीप कौर लोगों की समस्याएं सुनेंगे। ये आदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने दिए हैं। अब लोगों को अपनी समस्या के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं होगी। वे सीधे अफसरों से मिलकर अपनी बात कह सकेंगे। लोगों से सीधा संवाद बढ़ाने और शिकायतों का जल्दी समाधान करने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन ने यह नई व्यवस्था शुरू की है। अब शहर के लोग हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक अफसरों से मिल सकेंगे। प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने हाल ही में शहर के कई सरकारी दफ्तरों का दौरा किया और जनसुनवाई की व्यवस्थाओं की जांच की। इसके बाद उन्होंने साफ निर्देश दिए कि नगर निगम आयुक्त, उपायुक्त (Deputy Commissioner) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) हफ्ते में तीन बार जनता से मिलें और उनकी शिकायतें सुनें। शुक्रवार डीसी और एसएसपी सुनेंगे समस्याएं हर शुक्रवार को सेक्टर-17 स्थित उपायुक्त कार्यालय में डीसी और एसएसपी मिलकर संयुक्त जनसुनवाई करेंगे। इसका मकसद यह है कि उन मामलों को मिलकर तुरंत हल किया जा सके, जिनमें दोनों विभागों की जरूरत होती है। प्रशासन ने कहा है कि सुबह 11 से 12 बजे के बीच जब जनसुनवाई होगी, उस समय किसी भी अधिकारी की कोई दूसरी बैठक तय नहीं की जाए। अगर कोई जरूरी मीटिंग करनी हो तो वह इस समय के पहले या बाद में रखी जाए। मार्च 2024 से चंडीगढ़ प्रशासन ने हर बुधवार को जनता से बातचीत के लिए खास दिन तय किया हुआ था। अब इसे बढ़ाकर सप्ताह में 3 दिन कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *