चंडीगढ़ में 500 रुपए रिश्वत लेने का एक वीडियो सामने आने पर SSP ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है। यह वीडियो हरियाणा कि जिले पंचकूला में रहने वाले एक ब्लॉगर ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाला था। पुलिसकर्मी रॉन्ग साइड से आने पर ब्लॉगर की गाड़ी रोकता है। ब्लॉगर रोड पर पानी भरे होने का हवाला देकर बचने की कोशिश करता है, लेकिन अंत में पुलिसकर्मी पैसे ले लेता है। हालांकि, इसमें पुलिसकर्मी कहता सुनाई दे रहा है कि वह 500 रुपए की स्लिप दे रहा है। लेकिन, इस मामले में ट्रैफिक के DSP का कहना है कि चंडीगढ़ में स्लिप काटने का कोई झंझट नहीं है। यहां सभी चालान ऑनलाइन ही होते हैं। इसलिए, ट्रैफिककर्मी पर कार्रवाई की गई है। रोड पर पानी भरा होने पर रॉन्ग साइड गया था कार ड्राइवर
ट्रैफिक के DSP प्रकाश के अनुसार, यह मामला मंगलवार 29 जुलाई को सेक्टर-45/46/49/50 चौक के पास का है। कार में सवार एक परिवार को स्लिप रोड से गुजरना था, लेकिन वहां पानी भरा होने के चलते इन्होंने मुख्य चौक से मुड़ने वाला रास्ता पकड़ लिया। ऐसा करते हुए उन्हें मौके पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी प्रवीन ने देखा। इस पर पुलिसकर्मी ने गाड़ी रोक ली और गाड़ी ड्राइवर से चालान भरने की बात कही। गाड़ी में ड्राइवर के बगल वाली सीट पर एक ब्लॉगर बैठा था जिसने कैमरे वाला चश्मा लगाया हुआ था। उस कैमरे में पुलिसकर्मी और गाड़ी ड्राइवर के बीच हुई बातचीत और घटना कैद हो गई। वीडियो में क्या दिख रहा… कार सवारों और पुलिसकर्मी के बीच यह बातचीत हुई… कार रुकते ही पुलिसकर्मी कहता है- रॉन्ग साइड से आ रहे हो, चालान कटेगा।
गाड़ी में पीछे बैठी महिला- किस बात का चालान?
गाड़ी में ड्राइवर की बगल में बैठा युवक- स्लिप रोड पर पानी भरा हुआ था, इसलिए हमें गाड़ी यहां से निकालनी पड़ रही है। हम अपनी गाड़ी का ख्याल रखते हैं।
ड्राइवर- वह देखो रोड पर पानी भरा हुआ है। क्या उस रोड से कोई आ रहा है? पुलिसकर्मी- अच्छा…!
ड्राइवर- छोड़ो यार, इतना लंबा काम नहीं है।
युवक- गलती कर दी हमने, जो पानी भरे रास्ते नहीं आए। पुलिसकर्मी- तो छोटा चालान कर देता हूं।
ड्राइवर- छोटा चालान क्या होता है? कोई 100-50 रुपए का चालान है क्या? पुलिसकर्मी- 50-100 रुपए का कोई चालान नहीं है।
ड्राइवर- तो फिर कितने का है? पुलिसकर्मी- मिनिमम चालान 500 रुपए का है। (यह कहकर पुलिसकर्मी गाड़ी के पीछे जाता है और ड्राइवर 500 का नोट निकालता है। हालांकि, युवक कहता है कि गाड़ी निकाल लो तेजी से, लेकिन ड्राइवर मना कर देता है। कुछ ही देर में पुलिसकर्मी लौटता है और ड्राइवर के हाथ से पैसे लेता है।) पुलिसकर्मी- रुकिए, स्लिप दे देता हूं।
ड्राइवर- रहने दो, स्लिप की जरूरत नहीं है। वीडियो सामने आने पर SSP ने कार्रवाई की
इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद DSP ट्रैफिक प्रकाश ने मामले की जांच की और विस्तृत रिपोर्ट ट्रैफिक SSP सुमेर प्रताप को सौंपी। इस रिपोर्ट के आधार पर सिपाही प्रवीन को सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए। जांच की जिम्मेदारी डीएसपी ट्रैफिक लक्ष्य पांडे को सौंपी गई है, जो जल्द सिपाही से पूछताछ करेंगे।