साइबर ठग कभी सीबीआई का अफसर तो कभी जज बनकर चंडीगढ़ में लोगों से लाखों की ठगी कर रहे हैं, लेकिन चंडीगढ़ के एक व्यक्ति को एक महिला ने अधिक मुनाफे का लालच दिया और फर्जी ट्रेडिंग ऐप के जरिए उससे 52.80 लाख की ठगी कर ली। मामले में चंडीगढ़ सेक्टर 17 साइबर सेल पुलिस स्टेशन ने बीएनएस की धारा 319(2), 318(4), 338, 340(2) व 61(2) के तहत एफआईआर दर्ज की है। पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर 37-डी के रहने वाले गुलजीत सिंह दढ़वाल ने बताया कि एक महिला ने वॉट्सऐप ग्रुप और फर्जी ट्रेडिंग ऐप के जरिए 52.80 लाख की ठगी की है। उसे एक महिला ने ट्रेडिंग ग्रुप में वॉट्सऐप के जरिए जोड़ा, जिसमें निवेश के बड़े मुनाफे का लालच दिया गया। इसके बाद उसी महिला ने उसे एक ऐप ‘HSBC ट्रेडिंग ऐप’ से जोड़ा और उस पर पैसे डालने को कहा। इन्वेस्ट करो करोड़ों कमाओ गुलजीत ने कहा, महिला ने उसे बताया कि इसमें पहले जिन लोगों ने पैसे इन्वेस्ट किए हैं, आज वे करोड़ों रुपए कमा चुके हैं। बस फिर क्या था, गुलजीत आरोपी महिला की बातों में आ गया और उसने थोड़े-थोड़े करके कुल 52.80 लाख ट्रांसफर कर दिए। लेकिन बाद में जब उन्होंने अपना पैसा वापस मांगना चाहा तो किसी ने जवाब नहीं दिया और ऐप भी बंद कर दी गई। महिला ने पहले वॉट्सऐप पर ‘ट्रेडिंग’ ग्रुप में जोड़ा, जहां शेयर मार्केट या ऑनलाइन निवेश (investment) की बातें होती थीं। फिर उसने पीड़ित को कहा कि वह एक ऐप पर निवेश करें, जिसे उसने ‘HSBC ट्रेडिंग ऐप’ कहा। बैंक की कर रही पुलिस जांच आरोपी महिला ठग ने HSBC ट्रेडिंग ऐप’ से जोड़ कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया, लेकिन अब पुलिस इसे लेकर भी जांच कर रही है क्योंकि HSBC असल में एक मशहूर अंतरराष्ट्रीय बैंक है, लेकिन यहां यह संभव है कि उसके नाम से मिलती-जुलती कोई फर्जी ऐप बनाई गई हो, जो देखने में असली लगे, लेकिन असल में ठगी करने के लिए इस्तेमाल हो रही थी। इस ऐप के जरिए पीड़ित ने 52.80 लाख रुपए ट्रांसफर किए, यह सोचकर कि वह निवेश कर रहा है, लेकिन असल में पैसा ठगों के पास चला गया।