चंडीगढ़ में मंगलवार सुबह पहले तो आसमान में बादल छाए हुए थे लेकिन 9 बजे बारिश शुरू हो गई। सोमवार देर रात तेज बारिश हुई, ये बारिश करीब पौने दो घंटे तक चली और इस दौरान 72.3 मिमी पानी बरसा। इससे जून महीने की कुल बारिश 263.9 मिमी रिकॉर्ड गई, जो अब तक का सबसे ज्यादा है। इससे पहले 2013 में 251.5 मिमी बारिश दर्ज हुई थी, जो जून महीने का रिकॉर्ड था। इस बार का जून सामान्य से 68.6% ज्यादा बारिश लेकर गया है। लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश ने बता दिया है कि इस बार मानसून पूरी ताकत से आया है। 5 जुलाई के बाद बारिश थोड़ी कम होगी मौसम विभाग के डायरेक्टर सुरिंदर पाल ने बताया कि 1 से 4 जुलाई तक और भी बारिश होने की संभावना हैं। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी, ऊपर की हवा में बन रहे सिस्टम और लो प्रेशर की वजह से चंडीगढ़ में अच्छी बारिश होगी। 5 जुलाई के बाद बारिश थोड़ी कम हो सकती है, लेकिन मानसून कमजोर नहीं होगा।