चंडीगढ़ में बुधवार को मौसम ने करवट ली और दोपहर बाद शहर के कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई। अलग-अलग सेक्टरों में झमाझम बारिश ने उमस से जूझ रहे लोगों को राहत दी। सुबह से ही बादल छाए हुए थे और अब बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार और वीरवार को गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके लिए यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। AccuWeather और मौसम केंद्र की जानकारी के मुताबिक, दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। मौसम केंद्र के डायरेक्टर सुरिंदर पाल के अनुसार, कई बार मानसून के बादल पूरी तरह विकसित नहीं हो पाते, जिससे कुछ इलाकों में बारिश होती है जबकि आसपास के क्षेत्रों में सूखा रहता है। इसी कारण शहर में कहीं तेज तो कहीं रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है। 1 जून से अब तक शहर में कुल 320.5 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।