चंडीगढ़ में युवती और लेड़ी कांस्टेबल में चले थप्पड़​​​​​​​:पुलिस बोली एक्टिवा पर 3 सवार, दस्तावेज मांगे तो दिया थक्का, युवती बोली पहले थप्पड़ मारा

चंडीगढ़ सेक्टर 38ए में पुलिस द्वारा लगाए गए नाके पर एक युवती और लेडी कांस्टेबल के साथ हाथापाई होती हुई नजर आ रही है, जिसमें लेडी कांस्टेबल और युवती दोनों एक-दूसरे को थप्पड़ मार रहे हैं। यह पूरी घटना वहां मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर ली और उसे वायरल कर दिया। वहीं इस मामले को लेकर थाना 39 पुलिस का कहना है कि पुलिस द्वारा मंगलवार रात को सेक्टर 38ए में नाका लगाया गया था। उस दौरान सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान एक एक्टिवा पर सवार 3 युवतियां आ रही थीं, जिसे पुलिस ने चेक करने के लिए रोका और एक्टिवा के दस्तावेज मांगे। तो उनमें से एक युवती पुलिस के साथ बहस करने लगी। नाके पर मौजूद लेडी कांस्टेबल ने उसे कहा कि नियम एक्टिवा पर 2 सवारी की है, 3 बैठाने का नहीं है, जिसके बाद युवती कांस्टेबल से चिल्लाकर बात करने लगी और उसे धक्का देने लगी। इसी दौरान उनमें हाथापाई हुई। वह पुलिस की ड्यूटी में बाधा पहुंचा रही थी। युवतियों की ओर से भी अभी तक पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है। जानिए वायरल वीडियो में क्या था वीडियो में एक युवती, जिसने सफेद रंग के कपड़े पहने हुए हैं, उसका नाम श्रिया बट्टी है, वह ऊंची आवाज में बोलती हुई नजर आ रही है और वह नाके की ओर जा रही है, जहां पर पुलिस वाले और एक लेडी कांस्टेबल खड़ी हुई थीं। वह लड़की लेडी कांस्टेबल की ओर इशारा कर कुछ बोल रही है, उसके बाद उसे हाथ से टच कर जाने के लिए भी बोल रही है। उसी दौरान फिर लेडी कांस्टेबल भी उसे जाने के लिए बोल रही है और उसी दौरान लेडी कांस्टेबल उसे थप्पड़ मार देती है और उसके बाद युवती भी उसे पलट कर थप्पड़ मार देती है। उसके बाद आसपास खड़े लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *