चंडीगढ़ में यूथ कांग्रेस वर्करों-पुलिस में धक्का-मुक्की:IPS सुसाइड केस में हरियाणा सीएम आवास को घेरने की कोशिश, पुलिस ने उठाकर बसों में डाला

हरियाणा के IPS पूरन कुमार सुसाइड केस में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को चंडीगढ़ में प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन उस समय किया गया जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी पूरन कुमार के परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे थे। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। मंगलवार सुबह चंडीगढ़ के सेक्टर-3 में एमएलए हॉस्टल के पास प्रदर्शन कर रहे यूथ कांग्रेस के वर्करों ने अचानक हरियाणा CM नायब सिंह सैनी के सरकारी आवास की तरफ बढ़ना शुरू कर दिया। यह लोग सीएम आवास का घेराव करना चाहते थे। चंडीगढ़ पुलिस ने इस प्रदर्शन को देखते हुए खासी संख्या में फोर्स तैनात कर रखी थी। जैसे ही यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता सीएम आवास की तरफ बढ़े, पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेते हुए बसों में बैठाना शुरू कर दिया। इस दौरान कई प्रदर्शनकारी सड़क के बीच बैठकर नारेबाजी करने लगे। पुलिस सभी प्रदर्शनकारियों को बसों में बैठाकर ले गई और कुछ समय बाद सभी को छोड़ दिया। लुबाना ने बीजेपी सरकार को घेरा
यह प्रदर्शन चंडीगढ़ यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक लुबाना की अगुवाई में किया गया। यूथ कांग्रेस ने इसकी सूचना पहले से पुलिस-प्रशासन को दे दी थी। लुबाना ने कहा कि हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अफसर पूरन कुमार के सुसाइड को आठ दिन हो चुके हैं। हरियाणा की भाजपा सरकार ने अभी तक उन पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की, जो पूरन कुमार को प्रताड़ित कर रहे थे।पूरन कुमार ऐसे तमाम अफसरों के नाम अपने सुसाइड नोट में लिखकर गए हैं। इसके बावजूद हरियाणा की सैनी सरकार चुप है। SC अफसरों को परेशान करना बर्दाश्त योग्य नहीं लुबाना ने कहा कि यह बात बर्दाश्त नहीं की जा सकती कि अनुसूचित जाति से संबंधित किसी अधिकारी को यूं बेवजह परेशान किया जाए। वह हरियाणा के मुख्यमंत्री को जगाने के लिए और इस मामले के दोषी अफसरों पर कार्रवाई करवाने के लिए उनकी रिहायश पर जाना चाहते थे। मगर चंडीगढ़ पुलिस ने उन्हें और उनके साथियों को बीच रास्ते में रोककर धक्का-मुक्की है। प्रदर्शन के दौरान लुबाना के साथ चंडीगढ़ यूथ कांग्रेस के महासचिव हरसिमरन सिमी व धीरज गुप्ता भी मौजूद थे। हरियाणा पुलिस के डीजीपी पर आरोप लगा की थी खुदकुशी हरियाणा के आईपीएस अधिकारी पूरन कुमार ने आठ दिन पहले फाइनल नोट लिखकर खुदकुशी कर ली थी। आठ दिन से उनका पोस्टमॉर्टम तक नहीं हुआ है। उनकी पत्नी और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अमनीत पी कुमार ने हरियाणा डीजीपी और रोहतक एसपी समेत अन्य सभी दोषी अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। सभी राजनीतिक और सामाजिक संगठन इस मामले में पूरन कुमार के परिवार के साथ खड़े हैं। आज सांत्वना देने पहुंचे राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को पूरन कुमार के परिवार से मिलने चंडीगढ़ में उनके घर पहुंचे। उन्होंने पूरन कुमार की पत्नी और दोनों बेटियों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। राहुल गांधी ने परिवार के साथ बातचीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने और परिवार को न्याय दिलाने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *