चंडीगढ़ में विदेश भेजने के नाम पर 53.89 लाख ठगे:पंजाब-हिमाचल के 9 लोगों से धोखाधड़ी, डॉक्यूमेंट्स भी नहीं लौटाए, वीजा कंसल्टेंसी पर FIR

चंडीगढ़ में ऑस्ट्रेलिया के वर्क वीजा के नाम पर पंजाब और हिमाचल के कई लोगों से करीब 53.89 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। सेक्टर 17 थाना पुलिस ने सेक्टर 22-बी स्थित हाई वीजा कंसल्टेंट के शिव कुमार और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस पूरे मामले में गुरदासपुर जिले के गांव बटर कलां निवासी मनजिंदरपाल कौर ने शिकायत दर्ज करवाई है। जिनके साथ देश के अलग-अलग इलाकों से जुड़े 8 और लोग शिकायतकर्ता हैं। सभी आरोपियों पर आरोप है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर सभी से पैसे और दस्तावेज लिए, लेकिन न तो वीजा दिलवाया और न ही पैसे लौटाए। ठगी का शिकार बने ये लोग फतेहगढ़ निवासी जसप्रीत सिंह, फाजिल्का निवासी कर्मजीत कौर, गुरदासपुर निवासी इंद्रा मान सिंह, फिरोजपुर निवासी कुलविंदर कौर और हरकमलप्रीत कौर, पठानकोट निवासी भानु, अमृतसर निवासी सुमनदीप कौर, जालंधर निवासी काजल और हिमाचल के मंडी जिला निवासी अभिनव से आस्ट्रेलिया का वीजा देने के नाम पर ठगी की गई है। ऑस्ट्रेलिया में वर्क वीजा पर नौकरी का झांसा इन सभी ने पुलिस को बताया कि वे ऑस्ट्रेलिया में वर्क वीजा के जरिए नौकरी करने की इच्छा रखते थे। इसके लिए उन्होंने सेक्टर 22-बी स्थित SCO नंबर 1096-97 की दूसरी मंजिल पर चल रही हाई वीजा कंसल्टेंट नाम की इमिग्रेशन कंपनी से संपर्क किया। कंपनी ने सभी के डॉक्यूमेंट्स और लाखों रुपए जमा करवाए। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि पैसे और डॉक्यूमेंट लेने के बाद कंपनी के कर्मचारी उन्हें लगातार चक्कर कटवाते रहे। कई महीनों तक इंतजार के बावजूद न तो वीजा आया और न ही सही जवाब मिला। बाद में कंपनी के लोगों ने फोन उठाना भी बंद कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *