चंडीगढ़ में शराब तस्करी और हुड़दंगियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस की तैनाती कर दी गई है, जिसके चलते पुलिस को शराब के ठेकों के बाहर नजर रखने के लिए बोला गया है। वहीं चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर ने कहा कि जो शहर का माहौल खराब करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। जानकारी के अनुसार, बुधवार रात को साउथ एरिया में पुलिस द्वारा नाकाबंदी और शराब ठेकों के बाहर तैनाती की गई थी। मालूम हो कि एक दिन पहले ही मनिमाजरा के मौली जागरा कॉम्प्लेक्स में एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए और यह पूरी घटना वहीं पर सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें शरारती तत्व, जिनके हाथों में कंडासी थी, उनके चेहरे साफ दिखाई दे रहे थे। लेकिन अभी तक पुलिस की गिरफ्त में एक भी आरोपी नहीं आया है। यह चेकिंग भी उसी के चलते की जा रही है। पुलिस ने इस दौरान उन आरोपियों को भी ढूंढने की कोशिश की जो मौली जागरा कॉम्प्लेक्स में तोड़फोड़ करके आए थे। लोगों से मांगी अपराधियों की जानकारी वहीं थाना 19 एसएचओ इंस्पेक्टर सरिता रॉय द्वारा RWA (रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) और MWA (मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन) के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की, जिसमें उनसे उनके एरिया की समस्याओं को सुना गया और उनसे कहा गया कि अगर उनके आसपास कोई आपराधिक घटना घटती है या फिर कोई शख्स आपराधिक गतिविधि में इन्वॉल्व है तो उसकी जानकारी पुलिस को दें। जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।