चंडीगढ़ में एक साइकिल ट्रैक पर ड्राइवर ने इनोवा कार दौड़ा दी। पंजाब नंबर की यह गाड़ी सरकारी विभाग की है, जिस पर वीआईपी लाइट भी लगी हुई है। ड्राइवर ने रेड लाइट से बचने के लिए साइकिल ट्रैक से गाड़ी निकालने की कोशिश की। रेड लाइट पर जाम लगा हुआ था, अब ट्रैक पर गाड़ी ले जाने की एक वीडियो भी सामने आई है। इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई भी कर दी। सोशल मीडिया पर भी लोग इसे लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। पंजाब के सीएम भगवंत मान से भी इस पर कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। एक यूजर ने लिखा कि कोई भी VIP कानून से ऊपर नहीं है। अब चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस को इस मामले में सोशल मीडिया पर खुद कार्रवाई करने की बात कहनी पड़ी है। सिलसिलेवार जानिए क्या है पूरा मामला… तीन पॉइंट में लोगों के रिएक्शन…