चंडीगढ़ में सुखना लेक पर सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब वहां घूम रहे टूरिस्ट ने यूकेलिप्टस के पेड़ पर करीब 10 फुट लंबा अजगर देखा। अजगर को देखते ही एक व्यक्ति जोर से चिल्लाया, जिससे वहां मौजूद अन्य टूरिस्ट डरकर इधर-उधर भागने लगे। सूचना मिलते ही सुखना लेक चौकी में तैनात पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे और लोगों को सुरक्षित दूरी पर किया। इसके बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। टीम ने कुछ देर में अजगर को काबू कर अपने साथ ले गई। करीब 40 फुट ऊंचे पेड़ पर चढ़ गया था अजगर
वन विभाग के मुताबिक, सुखना लेक के निकट बड़ी संख्या में बड़ी संख्या में यूकेलिप्टस के पेड़ खड़े है। सोमवार की सुबह रेगुलेटरी एंड के पास टूरिस्ट घूम रहे थे। इसी दौरान यूकेलिप्टस के एक पेड़ पर करीब 40 फुट ऊंचाई पर टूरिस्ट को लंबा अजगर बैठा दिखाई दिया। उसने तुरंत सांप-सांप चिल्लाते हुए शोर मचा दिया। सांप दिखने का शोर सुनते ही वहां मौजूद अन्य टूरिस्ट इधर-उधर दौड़ने लगे। पुलिस कर्मी पहुंचे, टूरिस्ट को सुरक्षित किया
टूरिस्ट ने इसकी सूचना तुरंत ही सुखना लेक चौकी में तैनात पुलिस कर्मचारियों को दी। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने तुरंत टूरिस्ट को उस पेड़ के नजदीक से हटाया, जिस पर सांप दिखाई दे रहा था। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मियों ने अजगर को पेड़ से उतारने की कोशिश की, लेकिन ऊंचाई अधिक होने के कारण वे सफल नहीं हो सके। इसके बाद क्रेन बुलाई गई। काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने काबू किया
रेस्क्यू टीम पेड़ के चारों तरफ खड़ी हो गई। कुछ सदस्य क्रेन में सवार होकर एक बड़े डंडे के साथ अजगर को पेड़ से नीचे उतारने की कोशिश करने लगे। मगर, अजगर और पेड़ की ऊपर की ओर चला जाता। काफी देर तक ऐसा ही चलता रहा, टीम के सदस्य उसे पकड़ने की कोशिश करते और अजगर ऊपर की ओर चढ़ जाता। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद जाकर रेस्क्यू टीम ने अजगर को काबू कर लिया। रेस्क्यू अभियान को देखने के लिए लगी लोगों की भीड़
वन विभाग के इस रेस्क्यू अभियान को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने इस अभियान की वीडियो भी बनाई और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर दी। पुलिस को भी लोगों की भीड़ को दूर रखने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। अजगर के पकड़े जाने के बाद पुलिस के साथ साथ वहां घूम रहे टूरिस्ट ने भी राहत की सांस ली। किसी जानवर को देख पेड़ पर चढ़ा था अजगर
फायर अफसर लाल बहादुर गोतम ने बताया कि अजगर को पेड़ पर कोई जानवर दिखाई दिया था, जिसे खाने के लिए वह पेड़ पर चढ़ गया। अजगर की लंबाई करीब 10 फुट थी। रेस्क्यू करने के बाद अजगर को सुखना लेक से दूर एक जंगल में छोड़ दिया गया।