चंडीगढ़ में हेड कॉन्स्टेबल पर तेजधार हथियार से हमला कर लूटपाट की गई। आरोपी कॉन्स्टेबल से 1 लाख रुपए कैश और सोने की चेन लूटकर फरार हो गया। हमले में कॉन्स्टेबल की नाक पर चोट आई है। घटना के बाद घायल कॉन्स्टेबल को गंभीर हालत में सेक्टर-16 अस्पताल ले जाया गया। इसकी सूचना मिलने के बाद सेक्टर-26 थाना की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हेड कॉन्स्टेबल के मुताबिक आरोपी और कोई नहीं बल्कि साथी पुलिस कर्मी का बेटा है। मामला देर रात को सेक्टर-26 की टिंबर मार्केट में सामने आया। हेड कॉन्स्टेबल ने बताया कैसा हुआ हमला थाना प्रभारी बोले- पुरानी रंजिश का मामला
पुलिस स्टेशन-26 के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ज्ञान ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल के साथ हुई मारपीट पुरानी रंजिश का मामला है।उन्होंने कहा कि जिस पर पैसे लूटने और अन्य आरोप लगाए गए हैं, वे झूठे हैं। अभी तक इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। फिलहाल जांच जारी है।