चंडीगढ़ के 42 सरकारी स्कूलों में 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए दूसरी काउंसलिंग का इंतजार खत्म हो गया है। अब छात्र 22 जुलाई रात 12 बजे तक स्कूल या स्ट्रीम बदलने के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, जिन छात्रों को पहले किसी भी स्कूल में जगह नहीं मिली थी, वे भी अब आवेदन कर सकते हैं। अगर किसी छात्र को दूसरी काउंसलिंग में नई सीट मिल जाती है, तो उसकी पहले मिली हुई सीट रद्द मानी जाएगी और वह सीट किसी और छात्र को दे दी जाएगी। वहीं किस छात्र को कौन सा स्कूल मिला है, उसका रिजल्ट 25 जुलाई को आएगा। जानिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया: छात्रों को ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर 22 जुलाई तक आवेदन करना होगा। जो छात्र अपनी पसंद का स्कूल या स्ट्रीम बदलना चाहते हैं, उन्हें 150 रुपए का माइग्रेशन शुल्क देना होगा। जिन छात्रों को पहले किसी भी स्कूल में दाखिला नहीं मिला, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर सीट दी जाएगी। जिन छात्रों ने पहले राउंड में फीस जमा नहीं की थी, वे इस राउंड में शामिल नहीं हो सकेंगे। नए आवेदन करने वाले छात्रों को लॉगिन बनाने के लिए 250 रुपए का पंजीकरण शुल्क देना होगा।