चंडीगढ़ क्राइम ने दो नशा तस्कर गिरफ्तार किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पंजाब के फिरोजपुर के रहने वाले यूनुस और फाजिल्का के रहने वाले बलजिंदर सिंह उर्फ बिंदा के रूप में हुई है। इससे पहले भी कई नशा तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं, लेकिन शहर में उनके संपर्क में कौन-कौन है और वे कहां-कहां नशा सप्लाई करते हैं, इसे लेकर अभी खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं पुलिस का दावा है कि इन आरोपियों को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि पंजाब से 2 नशा तस्कर नशे की सप्लाई लेकर चंडीगढ़ में आ रहे हैं और उसे चंडीगढ़ में ही सप्लाई करना है, जिसके बाद एएसआई अंकित की अगुआई वाली टीम ने 2 नशा तस्करों को नशे के साथ गिरफ्तार किया है। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। शहर में कहां सप्लाई नहीं हुआ खुलासा चंडीगढ़ पुलिस द्वारा कुछ दिन पहले ही दो अलग-अलग केसों में 12 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। उस दौरान नशा तस्करी के तार दिल्ली तक जुड़े थे। मगर उस दौरान भी इस बात का खुलासा नहीं किया गया था कि जिन नशा सप्लायर्स को पुलिस ने चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है, वह आखिरकार जो नशा उनके पास से मिला है, उसे चंडीगढ़ में किसे सप्लाई करते थे। चंडीगढ़ के अंदर क्लब भी हैं, कहीं आरोपी नशा क्लबों में तो नहीं सप्लाई कर रहे थे? चंडीगढ़ की सेक्टर-38A की कॉलोनी, जहां पर थाना-39 पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी कर रखी है, पुलिस और वहां रहने वाले लोगों के खिलाफ कई एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर भी दर्ज हैं। एक साल के लिए भेजा जेल चंडीगढ़ में नशे के कारोबार में कुख्यात ‘ड्रग्स क्वीन’ कही जाने वाली बाला को अब एक साल तक के लिए जेल में भेजा गया है। यह कार्रवाई चंडीगढ़ के होम सेक्रेटरी मंदीप सिंह बराड़ के विशेष आदेश पर की गई है। बताया जा रहा है कि यह देश का पहला मामला है, जिसमें किसी ड्रग्स सप्लायर को सीधे होम सेक्रेटरी के आदेश पर जेल भेजा गया है।
पुलिस स्टेशन-39 ने सेक्टर-38 निवासी बाला के खिलाफ एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की थी। इस रिपोर्ट में उन नशे के आदी व्यक्तियों के बयान दर्ज थे, जिन्होंने स्वीकार किया कि वे बाला से नशे का सामान खरीदते थे।