चंडीगढ़ में 26 जुलाई से CET की परीक्षा:153 सेंटर 2 दिन चलेगी, रोज़ाना 37 हजार से ज्यादा उम्मीदवार देंगे पेपर, 350 शटल बसें चलेंगी

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC), पंचकूला द्वारा 26 और 27 जुलाई को होने वाली कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) की तैयारियों को लेकर चंडीगढ़ के डीसी निशांत कुमार यादव ने वीरवार शाम अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण, ईमानदारी और साफ-सुथरे तरीके से कराई जाएगी। इस दाैरान डीसी के साथ चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर भी मौजूद रही। जिसे लेकर पुलिस को भी सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता करने के निर्देश दिए गए है। चंडीगढ़ में 153 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हर शिफ्ट में करीब 37,000 उम्मीदवार परीक्षा देंगे। इनमें से ज्यादातर परीक्षार्थी हरियाणा के पांच जिलों से आ रहे हैं। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए ट्रांसपोर्ट विभाग की ओर से सेक्टर 34 के एग्जीबिशन ग्राउंड और सेक्टर 17 के दशहरा ग्राउंड से करीब 350 शटल बसें चलेंगी, जो सभी प्रमुख परीक्षा केंद्रों तक जाएंगी। केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम पुलिस परीक्षा से एक दिन पहले सभी सेंटरों की पूरी तरह जांच (सैनिटाइजेशन) करेगी ताकि परीक्षा का माहौल सुरक्षित रहे। 39 स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं जो प्रश्नपत्रों की सुरक्षा और गोपनीयता सुनिश्चित करेंगे। हर केंद्र पर पेयजल, बिजली, मेडिकल सुविधा और दिशासूचक बोर्ड उपलब्ध रहेंगे। एक शिफ्ट में 37 हजार देंगे परीक्षा सुबह की शिफ्ट: सुबह 10:00 बजे से 11:45 बजे तक दोपहर की शिफ्ट: दोपहर 3:15 बजे से 5:00 बजे तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *