चंडीगढ़ के गांव दड़वा में एक शराब ठेके के साथ बने अहाते का बोर्ड लगाने छत पर गया शख्स छत के ऊपर से जा रही 66वीं बिजली की तार की चपेट में आ गया। पास खड़े लोगों ने उसे बचाने की काफी कोशिश की लेकिन नहीं बच पाया और उसकी मौत हो गई, जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया है। मृतक की पहचान दड़वा के रहने वाले 31 साल के शिवम के रूप में हुई है। थाना पुलिस के मुताबिक वीरवार को दड़वा स्थित शराब अहाते का लाइट वाला बोर्ड लगाने के लिए अहाता वालों की ओर से मैकेनिक बुलाए गए थे। वो 3 लोग आए थे और बोर्ड में लाइट लगाने के लिए छत पर चले गए। पुलिस ने बताया कि जब मृतक के साथियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने शिवम को कहा था कि आगे बिजली की तार है, इधर ही रह, लेकिन वो थोड़ा और उधर हो गया और उसी दौरान बिजली ने उसे अपनी ओर खींच लिया। उन्होंने काफी कोशिश की लेकिन उनकी कोशिश काम न आई। वहीं पुलिस ने मृतक के दोस्तों और अहाता वालों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।