ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपियों को चंडीगढ़ साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मध्य प्रदेश के उज्जैन के रहने वाले दिपेश माकुवाना और इंदौर निवासी राजकुमार पांडे के रूप में हुई है। आरोपियों को डीएसपी ए. वेंकटेश की सुपरविजन में इंस्पेक्टर इरम रिजवी की अगुआई में टीम ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4), 319(2), 338(336)(3), 340(2), 61(2) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNS) के तहत चंडीगढ़ सेक्टर 17 के थाना साइबर क्राइम में मामला दर्ज किया गया है। जानिए कैसे हुई करोड़ों की ठगी…