चंडीगढ़ मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग स्टाफ की कमी:383 पद खाली; केंद्र ने मंजूर किए 45 नए पद, B.Sc नर्सिंग सीटें भी बढ़ीं

चंडीगढ़ के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH-32) में पिछले कई सालों से नर्सिंग स्टाफ की भारी कमी बनी हुई है, जिससे मरीजों की देखभाल प्रभावित हो रही है। केंद्र सरकार ने हाल ही में 45 नए नर्सिंग पदों को मंजूरी दी है। जून 2025 तक की रिपोर्ट के मुताबिक, अस्पताल में 1,161 मंजूर पदों में से 383 अब भी खाली हैं। स्टाफ की कमी को देखते हुए प्रशासन ने 324 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। लिखित परीक्षा हो चुकी है, परिणाम भी जारी किया जा चुका है और अब जल्द ही मेरिट के आधार पर काउंसलिंग और नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट का पद भी खाली रिपोर्ट के अनुसार, नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट का एकमात्र पद खाली है, जबकि 9 असिस्टेंट नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट में से भी 1 पद खाली है। सीनियर नर्सिंग ऑफिसर के सभी 61 पद भरे हुए हैं। लेकिन नर्स/नर्सिंग ऑफिसर कैडर में 1,090 पदों में से 381 अब भी खाली हैं। अभी 709 नर्सिंग स्टाफ काम कर रहे हैं, जिनमें 660 नियमित, 22 डेली कॉन्ट्रैक्ट (डी.सी.) और 27 आउटसोर्स (ओ.एस.) स्टाफ शामिल हैं। केंद्र सरकार ने दिए 45 नए पद स्टाफ की कमी को देखते हुए केंद्र सरकार ने 45 नए नर्सिंग पदों को मंजूरी दी है। इनमें ज्यादातर पद ट्रॉमा और इमरजेंसी ब्लॉक के लिए हैं, जहां हर दिन गंभीर मरीजों का इलाज होता है और अनुभवी स्टाफ की जरूरत होती है। बीएससी नर्सिंग की सीटें बढ़ीं जीएमसीएच-32 में नए पी.जी. और डी.एम. कोर्स शुरू होने के बाद बी.एससी. नर्सिंग की सीटें भी बढ़ाई गई हैं। पहले यहां 35 सीटें थीं, जिन्हें अब बढ़ाकर 60 कर दिया गया है। इंडियन नर्सिंग काउंसिल से इसकी अनुमति मिल चुकी है। अब पी.जी.आई. और जी.एम.सी.एच. दोनों में नर्सिंग की पढ़ाई के अच्छे विकल्प मौजूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *