चंडीगढ़ सीएसआईआर-आईएमटेक में बम की चली कॉल:आपदा स्थिति से निपटने के लिए की मॉक ड्रिल, एडमिन ब्लॉक करवाया खाली

चंडीगढ़ सेक्टर-39 स्थित सीएसआईआर – इंस्टीट्यूट ऑफ माइक्रोबियल टेक्नोलॉजी (आईएमटेक) की बिल्डिंग में बुधवार को बम होने की सूचना मिलते ही पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल पहुंची। कॉल मिलते ही तुरंत बम स्क्वॉड, ऑपरेशन सेल की टीम, थाना 39 की पुलिस, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, सिविल डिफेंस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गईं। पुलिस द्वारा यह मॉक ड्रिल की गई थी ताकि आपदा स्थिति के समय उससे निपटा जा सके। टीमों ने पहुंचकर एडमिन ब्लॉक को चारों तरफ से सील कर दिया और किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। उस दौरान बिल्डिंग के अंदर मौजूद सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को बाहर निकाला गया। इसके बाद बम स्क्वॉड डिटेक्शन टीम ने अंदर जाकर तलाशी अभियान चलाया और एक फॉर्म को बाहर निकालकर उसे बड़े ड्रम में डालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। इस पूरे ऑपरेशन की अगुआई ऑपरेशन सेल की टीम में शामिल इंस्पेक्टर जसपाल कर रहे थे। हालांकि बाद में पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह मॉक ड्रिल थी, जिसे किसी आपदा या आपात स्थिति से निपटने के लिए किया गया था। इस दौरान सभी संबंधित एजेंसियों की तत्परता और समन्वय का जायजा लिया गया। घटना के दौरान एम्बुलेंस और अन्य इमरजेंसी संसाधन भी मौके पर तैनात रहे। डॉग स्क्वॉड की टीम ने पूरी बिल्डिंग की जांच की और इस दौरान पूरे एरिया को पुलिस ने सर्च किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *