चंडीगढ़ के सुखना लेक पर एक युवक द्वारा किया गया खतरनाक स्टंट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा गया कि युवक स्टंट करते-करते सीधे लेक में जा गिरा। वहां मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकाला और पानी पिलाकर होश में लाने की कोशिश की। इस वायरल वीडियो में बॉलीवुड गाना “ये क्या हुआ, कैसे हुआ…” भी बैकग्राउंड में सुनाई दे रहा है, जिससे मामला और चर्चा में आ गया है। सबसे हैरानी की बात ये है कि जहां यह घटना हुई, वहां से कुछ ही दूरी पर पुलिस चौकी मौजूद है और पुलिस की नियमित गश्त भी होती है। इसके बावजूद ऐसे खतरनाक स्टंट करने वालों पर कोई रोक नहीं लगाई जा रही है, जिससे लोगों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पैर फिसला और सीधा पानी में चंडीगढ़ सुखना लेक पर शनिवार को दिन के समय सफेद रंग की पैंट और काले रंग की कमीज पहने एक युवक स्टंट कर रहा था और उसके दोस्त उसकी वीडियो बना रहे थे कि अचानक स्टंट करता हुआ युवक सुखना लेक के चारों तरफ जो पत्थर लगा रखे हैं, पीछे से स्टंट करता हुआ आया और उस पत्थर पर पानी की तरफ चला गया। उसे लगा था कि वहां पर एक थोड़ा प्लेन एरिया है और वो वहां पर रुक जाएगा लेकिन उसकी स्पीड थोड़ी ज्यादा थी जिस कारण वो रुक ही नहीं पाया और सीधे पत्थरों से टकराता हुआ नीचे पानी में जा गिरा। जहां पानी में वो युवक गिरा, वहीं पर बोट में काफी लोग बैठे और खड़े हुए मस्ती करते नजर आ रहे थे, वो सभी भी एकदम से देखकर हक्के-बक्के रह गए।