चंडीगढ़ एयरपोर्ट से धार्मिक स्थलों के लिए सीधी उड़ानों की बहाली और नए रूट जोड़ने की दिशा में प्रयास तेज हो गए हैं। चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया की केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात के बाद शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एयरलाइंस कंपनियों के साथ बैठकों का दौर शुरू कर दिया है। बैठक में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अयोध्या और नांदेड़ साहिब के लिए सीधी उड़ानों के विकल्प तलाशने पर जोर दिया, ताकि श्रद्धालु इन पवित्र धार्मिक स्थलों तक आसानी से पहुंच सकें। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि एयरपोर्ट अब 24 घंटे ऑपरेशनल है और सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं। अयोध्या की फ्लाइट महाकुंभ तक चली 2019 में एयर इंडिया ने नांदेड़ साहिब के लिए सीधी उड़ान शुरू की थी, लेकिन कोविड के दौरान इसे बंद कर दिया गया था और अब तक यह दोबारा शुरू नहीं हो सकी। इसी तरह, महाकुंभ के दौरान अयोध्या के लिए सीधी फ्लाइट शुरू की गई थी, जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन कुंभ खत्म होने के बाद वह भी बंद कर दी गई। बैठक में चंडीगढ़ से देहरादून, पुणे, अमृतसर, उदयपुर, गुवाहाटी, भुवनेश्वर और कुल्लू के लिए बंद की गई फ्लाइट्स को दोबारा शुरू करने को लेकर भी चर्चा हुई। एयरलाइंस कंपनियों से पूछा गया है कि इन फ्लाइट्स को बंद करने की वजह क्या रही, साथ ही कम फुट फॉल और अन्य तकनीकी कारणों पर भी बातचीत हुई। धार्मिक रूट्स पर कनेक्टिविटी बढ़ाने की कोशिश चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीईओ अजय वर्मा ने कहा धार्मिक स्थलों के लिए फ्लाइट संचालन को लेकर एयरलाइंस के साथ बैठक की जा रही है। फ्लाइट बंद करने को लेकर भी चर्चा हुई है। हमारी कोशिश है कि चंडीगढ़ की कनेक्टिविटी बढ़ाई जाए, ताकि धार्मिक स्थलों के लिए फ्लाइट शुरू हो सके।