सर्दियों में घने कोहरे से होने वाली दिक्कतों को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए चंडीगढ़ से चलने वाली 8 ट्रेनों को दो माह के लिए रद्द करने का निर्णय लिया है। इस दौरान यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए रेलवे ने सभी आरक्षण केंद्रों को आदेश जारी किए हैं कि इन ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग न की जाए। अंबाला मंडल के सीनियर डीसीएम नवीन कुमार ने बताया कि कोहरे के कारण गाड़ी संख्या 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, जो हर सोमवार और शुक्रवार चलती थी, 1 दिसंबर 2025 से 27 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, जो बुधवार और रविवार को चलती है, 3 दिसंबर 2025 से 1 मार्च 2026 तक बंद रहेगी। अन्य ट्रेनों को भी सीमित अवधि के लिए रद्द किया गया रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, दिसंबर और जनवरी में घना कोहरा पड़ने की संभावना को देखते हुए यह फैसला लिया गया है, ताकि ट्रेनों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित की जा सके। रेलवे विभाग ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा की योजना बनाते समय इन तिथियों का ध्यान रखें और संबंधित ट्रेन सेवाओं की स्थिति की अग्रिम जानकारी लेकर ही टिकट बुक करें।