चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) और उससे जुड़े हुए कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए परीक्षा देने की कीमत अब और बढ़ गई है। सत्र 2025-26 के लिए यूनिवर्सिटी ने एग्जामिनेशन फीस का नया शेड्यूल जारी किया है, जिसमें 5% तक की बढ़ोतरी की गई है। विभिन्न कोर्सों की फीस में 100 रुपए से लेकर 500 रुपए तक का इजाफा किया गया है। इन कोर्स में बढ़ी फीस BA (विद प्रैक्टिकल) : 770 से बढ़ाकर 810 BA ऑनर्स/एमए/एमएससी : 3210 से 3380 होटल मैनेजमेंट/फैशन डिजाइनिंग/एमपीएड/एमटेक : 3830 से 4030 स्टेम सेल : 5070 से 5330 MBA (बायोटेक) : 5690 से 5900 साइकोलॉजी (MA) : 6310 से 6630 BDS : 11280 से 11850 MBBS : 12580 से 13140 LLB थर्ड ईयर : 2010 से 2120 दिसंबर में होंगी परीक्षाएं पीयू की ओर से बताया गया है कि सत्र 2025-26 के पहले सेमेस्टर की शुरुआत जुलाई में होगी, जबकि परीक्षाएं दिसंबर में होंगी। इसके लिए परीक्षा फॉर्म पहले ही भरने होते हैं और फीस उसी के साथ देनी होती है।