पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने लैंड पूलिंग स्कीम के बहाने पंजाब सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि हम सरकार को इस चीज में कामयाब नहीं होने देंगे। अगर सरकार किसी स्तर तक इसमें कामयाब भी हो जाती है, और परमात्मा मौका दे कि कांग्रेस पार्टी की सरकार आए, तो हम इसे रद्द कर देंगे। उन्होंने कहा कि, आज तक इतनी बड़ी संख्या में कभी जमीन एक्वायर नहीं हुई है। हमारा खेती प्रधान सूबा है, अगर खेती प्रधान सूबे में खेती योग्य जमीन ही नहीं रहेगी तो क्या फायदा रह जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की आर्थिक स्थिति खराब है। इनके पास अफीम खाने को पैसे नहीं है। चरणजीत सिंह चन्नी ने मीडिया से बातचीत में तीन पॉइंट उठाए हैं – इतनी जमीन की जरूरत क्या है
रूपनगर (रोपड़) में मी चरणजीत ने “मैं सिंपली सरकार से पूछना चाहता हूं कि लैंड पूलिंग की जरूरत ही क्या है? आपने यह मुद्दा खड़ा क्यों किया है? 60 हजार एकड़ जमीन आप एक्वायर करने लगे हो। किसानों को आपने एक पैसा देना नहीं है। मैं पूछता हूं कि इसकी जरूरत क्या है?” मुलाजिमों को वेतन देने के लिए मुसीबत चन्नी ने कहा कि आप ऐसा इसलिए कर रहे हो, क्योंकि आपके पास अफीम खाने के लिए पैसे नहीं हैं। आपकी आर्थिक हालत खराब है। दिवालिया निकला हुआ है। आप आज पंजाब को चला नहीं पा रहे हैं। मुलाजिमों को वेतन देने के लिए मुसीबत आई हुई है। जमीन पर अरबों का लोन लेने की तैयारी उन्होंने कहा कि, आप चाहते हैं कि किसानों की जमीन पर अरबों रुपए का लोन लेकर फिर वह पैसा बांटकर अगली बार सरकार बना लें। पंजाब के किसान, खेत मजदूर जमीन रहित हो जाएं। आगे के लिए पंजाब के पास कुछ न रहे। हम इस चीज को होने नहीं देंगे, भले ही आप जोर लगा लो। वहीं, परमात्मा अगली बार कांग्रेस पार्टी को मौका देंगे, तो हम इस चीज को रद्द कर देंगे। यह किसान जमीन ऐसे नहीं जाएगी।