हरियाणा के हिसार में बजरंग दल ने 25 दिसंबर को क्रिसमस पर चर्च के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया है। बजरंग दल ने क्रांतिमान पार्क में लोगों को इकट्ठा होने की बात कही है। कार्यक्रम में बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक किशन प्रजापति आएंगे। पार्क में झंडे और बैनर भी लगा दिए गए हैं। हालांकि इसी पार्क में 25 दिसंबर को 160 साल पुराना सेंट थॉमस चर्च क्रिसमस का त्योहार मनाता है। उधर, पुलिस ने हिंदू संगठनों से जुड़े 4 नेताओं क्वार्टर चौकी निवासी संजीव चौहान, इंद्रा कॉलोनी निवासी कपिल, लाहौरिया चौक निवासी प्रवीण और कैमरी निवासी अमर को नोटिस जारी किया है। पार्क में हरियाणा पुलिस के कमांडो के अलावा वाटर कैनन भी खड़ी की गई है। कार्यक्रम को लेकर पुलिस की 3 कंपनियां लगा दी गई है। 4 डीएसपी भी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। साथ ही पूरे एरिया को बैरिकेट से कवर किया गया है। चर्च की कमेटी के चेयरमैन राजेश ने कहा कि हमें बजरंग दल के कार्यक्रम से कोई दिक्कत नहीं है। हत बस यही चाहते हैं कि यहां शांति बनी रहे। वहीं कार्यक्रम के आयोजक प्रो. दीपक का कहना है कि उनके पास कार्यक्रम की अनुमति है। सभी नियमों को देखकर ही कार्यक्रम किए जाते हैं और इनका पालन भी किया जाता है। क्रांतिमान पार्क की तस्वीरें… अब जानिए पुलिस द्वारा थमाए नोटिस में क्या लिखा… हिंदू नेताओं को दिए गए नोटिस की कॉपी… चौहान बोले- कार्यक्रम से मेरा लेना-देना नहीं
नोटिस मिलने पर विश्व हिंदू परिषद प्रांत सह प्रमुख संजीव चौहान का कहना है कि मेरा क्रांतिमान पार्क में होने वाले कार्यक्रम से कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस ने बेवजह मुझे नोटिस दिया है। मेरा हांसी में 25 दिसंबर को कार्यक्रम है। इसमें वंचित समाज के साधु संत भगवान राम के ऊपर प्रवचन देंगे और भंडारा करेंगे, ताकि वंचित समाज में मतांतरण जैसी घटनाओं को रोका जा सके। जिस नेता को नोटिस मिला, वह मुस्लिम युवक को थप्पड़ मार चुका
हिसार पुलिस ने कपिल वत्स नाम के हिंदू नेता को भी नोटिस थमाया है। कपिल वत्स ने 11 जुलाई 2017 को लाहौरिया चौक पर प्रदर्शन करते हुए विवेक नगर में मस्जिद के सामने यूपी के सहारनपुर निवासी आम व्यापारी मोहम्मद आसिन को थप्पड़ जड़ा था। मुस्लिम युवक से जबरन भारत माता की जय बोलने को कहा गया था। इस पर सिटी थाना पुलिस ने 100-125 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया था। इसमें कपिल वत्स का नाम था। कपिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बाद में वह जमानत पर रिहा हो गया था। किसान नेता SP से मिले
बजरंग दल के कार्यक्रम को लेकर किसान नेता हर्षदीप सिंह गिल ने मंगलवार को एसपी से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि एसपी ने आश्वासन दिया है कि क्रिसमस डे के दिन किसी भी तरह का माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और पूरे इलाके पर कड़ी नजर रखी जाएगी। इनेलो नेता बोलीं- ये नए-नए हिंदू
बजरंग दल के कार्यक्रम को लेकर इनेलो नेता अनु सूरा ने कहा कि विवाद सभी को स्पष्ट रूप से दिख रहा है। जो समय और जगह चुनी गई, वह भी सबको पता है। ये नए-नए हिंदू इस तरह की हरकतें कर रहे हैं। इन्हें हिंदुत्व में कोई दिलचस्पी नहीं है, बल्कि ये सिर्फ उत्पात मचाना चाहते हैं। भाजपा द्वारा प्रोपेगंडा फैलाया जा रहा है, जो कि बहुत शर्मनाक है। ये लोग सामने आकर बात नहीं करते।