हरदोई जिले की शाहाबाद कोतवाली के सामने एक युवती का चलती स्कॉर्पियो के बोनट पर बैठकर रील बनाने का वीडियो सामने आया है। करीब 45 सेकंड के इस वीडियो में युवती पहले कोतवाली गेट के सामने भोजपुरी गाने पर रील बनाती दिखती है, फिर सड़क पर चलती गाड़ी के बोनट पर बैठकर पोज देती है। इस घटना ने कानून-व्यवस्था और यातायात नियमों के उल्लंघन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह पूरी घटना शाहाबाद कस्बे के व्यस्त बाजार और सड़क पर हुई, जहां लोगों की आवाजाही के बीच युवती ने यह स्टंट किया। वीडियो में दिख रहा है कि चलती स्कॉर्पियो एक मिठाई की दुकान के सामने से गुजरती है और युवती बोनट पर बैठकर बेखौफ होकर पोज देती रहती है। वीडियो के एक अन्य हिस्से में युवती एक बाग में एयरगन दिखाते हुए भी नजर आती है, जिसने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यूजर्स ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। लोगों ने इसे पुलिस की मौजूदगी में नियमों का खुला उल्लंघन बताया और शाहाबाद पुलिस तथा यातायात विभाग से सख्त कार्रवाई की मांग की है। कई यूजर्स ने सवाल उठाया कि कोतवाली के ठीक सामने ऐसी घटना कैसे हो गई और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने इसे क्यों नहीं रोका। फिलहाल, वीडियो में दिख रही युवती की पहचान और उसके निवास स्थान की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। मामला सामने आने के बाद हरदोई पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक बयान जारी किया गया है। पुलिस ने बताया है कि इस प्रकरण में प्रभारी निरीक्षक शाहाबाद को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। यह वीडियो जिलेभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग अब यह जानने को उत्सुक हैं कि इस वायरल रील के मामले में पुलिस क्या कार्रवाई करती है और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कितनी सख्ती बरती जाती है।